Home अन्य नीलामी में मुगल बादशाह शाहजहां के तमाम वस्तुओं को रिकॉर्ड कीमत में...

नीलामी में मुगल बादशाह शाहजहां के तमाम वस्तुओं को रिकॉर्ड कीमत में खरीदा गया!

74
0

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित एक नीलामी में भारत के शाही गहनों की नीलामी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑक्शन हाऊस क्रिस्टी में लगभग 10.9 करोड़ डॉलर (लगभग 758 करोड़ रुपये) में शाही भारतीय गहनों की नीलामी हुई जिनमें मुगल बादशाह शाहजहां का खंजर जिसके दस्ते में जेड स्टोन लगा हुआ है।

इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार, हैदराबाद के निजामों की एक आनुष्ठानिक तलवार और आभूषणों से जड़ित एक मध्यकालीन हुक्का भी शामिल है। यह नीलामी बुधवार को हुई जिसमें ‘महाराजाओं और मुगलों की भव्यता’ से जुड़ीं कुल 400 चीजें नीलाम की गईं।

क्रिस्टी ने एक बयान में कहा, ‘यहां भारतीय कला और मुगल वस्तुओं के किसी भी नीलामी के लिए सर्वाधिक बोली और एक गहनों के एक नीजि संग्रह के लिए दूसरी सबसे बड़ी बोली लगी।’

इस नीलामी में जो वस्तुएं शामिल थीं वे कतर के शाही परिवार के अल थानी संग्रह से थीं। कतर के शाही परिवार के पास ये वस्तुएं विभिन्न कालखंडों में पहुंची थी।

इस नीलामी का खास अकर्षण रही शाहजहां के कृपाण (खंजर) की बिक्री 3,375,000 डॉलर (23.4 करोड़ रुपये) में हुई। इसके अलावा भी शाहजहां से जुड़ी तमाम चीजें रिकॉर्ड कीमतों पर नीलाम हुईं।