Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : माशिमं ने दी छात्रों को सुविधा, अब ऑनलाइन मिलेगा माइग्रेशन...

छत्तीसगढ़ : माशिमं ने दी छात्रों को सुविधा, अब ऑनलाइन मिलेगा माइग्रेशन सर्टिफिकेट

45
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से माइग्रेशन सर्टिफिकेट अब जबरन नहीं थमाया जाएगा। जिस छात्र को जरूरत होगी, वह ऑनलाइन आवेदन करके इसे आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकता है। इसके लिए अब माशिमं के दफ्तरों में चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल माशिमं ने अपने पुराने नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो अब लागू किया गया है। छात्र अब अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। 

प्राचार्य करेंगे सत्यापन
माशिमं के सचिव डॉ. वीके गोयल ने छात्रों के हित में फैसला लेते हुए माइग्रेशन सर्टिफिकेट छापने के बजाय इसे माशिमं की वेबसाइट पर सॉफ्टकॉपी के रूप में अपलोड करा दिया है। जिस विद्यार्थी को जरूरत पड़ेगी वह माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 110 रुपए ऑनलाइन आवेदन के साथ भुगतान करके अपने संबंधित स्कूल के प्राचार्य के लॉगिन के माध्यम से सर्टिफिकेट निकलवा सकेगा। इसके बाद प्राचार्य ही इस माइग्रेशन सर्टिफिकेट पर सील और मुहर लगाकर सत्यापित कर सकेंगे। लिहाजा माशिमं के दफ्तर भी जाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं पं. रविशंकर शुक्ल विवि समेत प्रदेश के अन्य विवि ने भी यह फैसला लिया है कि प्रदेश के बच्चों को पात्रता प्रमाणपत्र बनवाने की भी जरूरत नहीं है।