परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर आज जनता व कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होने के लिए शंकर नगर स्थित राजीव भवन पहुंचे। इस दौरान वे जनता व कार्यकर्ताओं से मिले और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में प्रतिदिन किसी न किसी मंत्री को उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं व जनता से मुलाकात करने का निर्देश मिले हंै। आज सोमवार को मंत्री मोहम्मद अकबर राजीव भवन पहुंचे।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने अभी हाल ही में धमतरी के केरेगांव में हिरणों की मौत पर कहा कि किसी व्यक्ति ने मुरूम खदान के पानी में यूरिया डाल दिया था, जिसे पीने से हिरणों की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। भविष्य में इस तरह की गलती न हो इसलिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजीव भवन में कौन बनेगा लखपति की वेबसाइट को भी लांच किया। इसमें छत्तीसगढ़ के रहवासी भाग ले सकेंगे और 5 लाख तक की राशि जीत सकेंगे।