Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नशा मुक्त एवं स्वस्थ रहने के लिए रायपुर रेल मंडल...

छत्तीसगढ़ : नशा मुक्त एवं स्वस्थ रहने के लिए रायपुर रेल मंडल ने किया प्रेरित

36
0

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस (वर्ल्ड नो टोबैको डे ) के अवसर पर रायपुर स्टेशन के प्रवेश द्वार 02 पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में यात्रियों को नशा के द्वारा होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने सभी को नशा मुक्त एवं व्यसन मुक्त एवं स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया ।  संस्था की मुखिया कमला दीदी ने मंडल रेल प्रबंधक को उक्त प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 03 सीजी एयर विंग एनसीसी रायपुर के सदस्यों एवं प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था के सेवादारों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रÞा) शिव शंकर लकड़ा अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय स्टेशन प्रबंधक बीवीटी राव उपस्थित रहे।