Home शिक्षा अब पैरेंट्स को बच्चों की भारी-भरकम फीस देने से मिल सकती है...

अब पैरेंट्स को बच्चों की भारी-भरकम फीस देने से मिल सकती है राहत, बनेगा फीस नियामक बोर्ड

77
0

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की तैयारी में हैंशिक्षा मंत्री का कहना है कि इसके लिए जल्द ही एक फीस नियमक बोर्ड बनाया जाएगा   

निजी स्कूलों में फीस की बेतहाशा वृद्धि से परेशान पैरेंट्स की समस्या कम करने के लिए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एक बोर्ड का गठन करने जा रहे हैं। फीस नियामक बोर्ड निजी स्कूलों की फीस के साथ ही पुस्तक, कॉपी और ड्रेस को लेकर भी फैसले लेगा। 
राजधानी के प्रेस क्लब में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम प्रेस से मिलिए में मंत्री टेकाम ने पत्रकारों के सवाल पर बोर्ड गठन करने की बात कही। टेकाम ने स्कूल शिक्षा विभाग के कामकाज का ब्यौरा भी दिया।