शो में श्रीदेवी की दोनों बेटियां मौजूद थी. इस दौरान दोनों बहनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए. खुशी ने शो में कहा मम्मी के जाने के बाद घर में पापा बोनी कपूर मेरे साथ कभी-कभी इतनी सख्ती बरतते है कि मुझे लगता है जैसे कर्फ्यू लगा हो.

उन्होंने ये भी कहा कि पापा उन्हें और उनकी बहन को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव है. मैं कहां हूं और किस के साथ हूं? पापा सब ख़बर रखते है.
