Home स्वास्थ समर स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए अपनाये ये घरेलू उपचार

समर स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए अपनाये ये घरेलू उपचार

49
0

भरी गर्मी में त्वचा से संबंधी कोई परेशानी न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता क्यूंकि आपकी त्वचा की पर्त बेहद नाजुक होती है जिसकारण इसमें छोटी सी भी चुंबन बड़ा काम कर देती है।कई कई बार तो स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए बहुत सी दवाओ का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में आज आपकी इस परेशनई का बहुत ही आसानी से हल कर सकते है। आइये जानते हैं कैसे निपटे गर्मी की स्किन से जुई परेशानियों से ?

एक कप बेकिंग सोडा लेकर इसे एक बाल्टी हल्के गुनगुने पानी में मिला लें। इस पानी में प्रभावित हिस्से को 30 मिनट के लिए भिगो कर रखें। इसके अलावा बेकिंग सोडा का पानी के साथ पेस्ट बनाकर भी आप इसे प्रभावित हिस्से पर लगा सकते है।

एलर्जी का उपचार करने के लिए सेब का सिरका लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें एंटी-बायोटिक और एंटी हिस्टामिन गुण होते हैं जो एलर्जिक रिएक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिला लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और शहद मिला लें। इसका दिन में तीन बार सेवन करें।

नींबू में एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैंजो कि एलर्जी के कारण होने वाली खुजली से राहत दिलाते हैं। थोड़ा नींबू का रस लेकर इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आपको तुंरत राहत मिलेगी।