रायपुर। मोर रायपुर-वोट रायपुर अभियान के तहत आज सुबह 400 अधिकारी-कर्मचारी बाईक में सवार होकर राजधानी रायपुर की विभिन्न गलियों से गुजरते हुए लोगों को 23 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए प्रेरित किया। रायपुर संभाग के आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने कलेक्टोरेट परिसर से प्रारंभ इस बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। चुरेन्द्र ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में हर एक वोट की अहमियत है। इसलिए सभी को अपने मत के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में बाईकर्स की यह टीम कलेक्टोरेट से कचहरी चौक होते हुए फाफाडीह, वहां से भनपुरी तथा वापस देवेन्द्र नगर गार्डन में सामाप्त हुई। डॉ. सिंह ने यहां उपस्थित जनसमुदाय को रायपुर लोकसभा के लिए आगामी 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की शपथ दिलाई। डॉ. सिंह ने बताया कि 200 बाईकर्स की टोली आगामी 20 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से अलग-अलग मार्गो से होकर राजधानी के उन इलाकों में पहुंचेगी जहां पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम है और वहां के मतदाता मतदान के लिए घरों से नही निकलते है। रैली के समापन पर उस मोहल्ले के गार्डन आदि में एकत्रित होकर सभी को मतदान के लिए संकल्पित कराया जाएगा।