Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarhभाजपाइयों ने प्रमोद दुबे के खिलाफ निर्वाचन आयोग में की शिकायत

Chhattisgarhभाजपाइयों ने प्रमोद दुबे के खिलाफ निर्वाचन आयोग में की शिकायत

54
0

आचार संहिता लागू होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा यह सीधा-सीधा आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। भाजपा कांग्रेस पार्टी से अनुरोध करती है कि ऐसे प्रत्याशी को अपने पार्टी से निष्कासित करे और स्वस्थ राजनीति की परंपरा बनाए रखे। शिकायत के साथ ही निर्वाचन आयोग को एक सीडी भी सौंपा गया है। जिसमें प्रमोद दुबे कुछ बच्चों से बात कर रहे हैं और एनजीओ बनाने को कह रहे हैं। वहीं अपने आप को कांग्रेस प्रत्याशी बता रहे हंै और जीत दिलाने की बात कह रहे हैं।

रायपुर। भाजपा के प्रदेश चुनाव विधिक संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता ने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत किया है। संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी व महापौर प्रमोद दुबे द्वारा मतदाताओं को लुभाने खरीद फरोख्त कि जो बात कही गई थी, उसे फेसबुक पोस्ट के लाइव में लगाया गया था। उसकी शिकायत करने पहुंचे थे।