भिलाई। रविवार की सुबह दुर्ग-बालोद रोड़ पर दर्दनाक हादसा हुआ। मालवाहक डीआई वाहन व बाइक आपस में भिड़ गए। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक सवार चिंगरी गांव से दुर्ग की ओर जा रहे थे, इस दौरान दुर्ग-बालोद स्टेट हाइवे पर हादसा हो गया। सड़क दुर्घटना के बाद डीआई के ड्राइवर को लोगों की मदद से पुलगांव पुलिस ने भागने से पहले ही पकड़ लिया।
पुलगांव पुलिस ने बताया कि मालवाहक गाड़ी दुर्ग से कुथरेल जा रही थी। कोलिहापुरी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार और मालवाहक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दो ने दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे घायल की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
मरने वाले तीनों बाइक सवार की पहचान चिंगरी निवासी सुभाषदास मानिकपुरी (40) साल, भनपुरी निवासी प्यारीलाल देवांगन (67), चिंगरी निवासी धासराम साहू (50) के रूप में की गई है। पुलिस ने दुर्घटना के बाद डीआई के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।