Home अन्य ये है भारत की एयरफोर्स की आन बान और शान, पलक झपकते...

ये है भारत की एयरफोर्स की आन बान और शान, पलक झपकते ही दुश्मन का करते है खात्मा

53
0

देश में हुए पुलावाम आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा में लगी तीनों सेना इस समय सतर्क है साथ ही किसी भी बड़े हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है, ऐसे में हाल ही में आंतकी हमले के बाद जिस तरह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है इससे देश को तो गर्व हुआ है साथ ही दुनिया ने भारत का दम भी देखा है, और आंतकवाद को पनाह देने वाले देश भी इस समय डरे और सहमे नजर आ रहे है

वैसे आपकों बतादें की इस बड़े मिशन का संभव होना भारत के शानदार फाइटर प्लेन और जवानों के जज्बे की वजह से है भारतीय वायुसेना द्वारा इस ऑपरेशन में मिराज फ ाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन आपकों बतादें की भारत के पास ऐसे कई लड़ाकू विमान मौजूद है जो दुश्मन को धूल चटाने की क्षमता रखते है तो लिए जानते हैं उन फ ाइटर प्लेन के बारे में जो भारत की शान और जान है

सबसे पहले हम बता करेंगे रूस का SU-30 MKI जो डबल इंजन वाला मल्टीरोल फाइटर है, आपकों बतादें की ये बेहद शक्तिशाली फाइटरन प्लेन में से एक है इसमें वन एक्स 30 एमएम जीएसएच गन के साथ 8000 किलोग्राम हथियार सामग्री ले जाने की क्षमता के साथ साथ वार करने में भी सक्षम है इसके अलावा यह एक्टिव या सेमी एक्टिव रडार या इंफ्रा रेड होमिंग क्लोज रेंज मिसाइलों के साथ हवा से हवा में वार करने वाली मिसाइलों को ले जाने में भी सक्षम है गति की बात करें तो इसकी अधिकतम गति 2500 किमी प्रति घंटा है

अब बात करेंगे हाल ही में सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले है मिराज.2000 की यह सिंगल सीटर और एक इंजन वाला मल्टी.रोल फाइटर प्लेन है, इसकी अधिकतम स्पीड 2495 किमी प्रति घंटा है जिसका निर्माण फ्रांस में किया जाता है आपकों बतादे की इसमें दो 30 एमएम कैनन और दो मातृ सुपर 530 मिडियन रेंज मिसाइलें है
अब मिग.29 डबल सीटर और डबल इंजन वाला ये फ ाइटर प्लेन भी भारत की जान है जिसकी अधिकतम स्पीड 2445 किलोमीटर प्रति घंटा है आपकों बतादें की इसमें चार आर.60, आर.27 मिडियम रेंज मिसाइल के साथ 30 एमएम कैनन है जो किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है

इसके बाद नंबर आता है मिग.27 का जो सिंगल इंजन, सिंगल सीटर टैक्टिकल स्ट्राइक फाइटर प्लेन में से एक है इसका निर्माण रूस करता है इस प्लेन की स्पीड 1700 किलोमीटर प्रति घंटा है साथ ही एक 23 एमएम 6 बैरल इंटरगल कैनन के साथ 4000 किलो हथियार सामग्री ले जाने की क्षमता रखता है इसी तरह मिग .21 जो सिंगल इंजन, सिंगल सीटर मल्टीरोल फाइटर प्लेन में से एक है आपकों इसकी खास बात बतादें की ये ग्राउंड अटैक में भी कारगर साबित होता है साथ ही रूस में बने इस प्लेन को भारतीय वायुसेना की जान माना गया है इस समय भारत के पास सबसे ज्यादा मिग -21 BISON है जिसकी अधिकतम स्पीड 2230 किमी प्रति घंटा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here