लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस इन दिनों काफी एक्टिव मोड पर नजर आ रही है। वहीं 2 और 3 मार्च के होने वाले संकल्प शिविर की तारीख आगे बढ़ा दिया गया है, और अब इसके नए तारीखों पर चर्चा की जा रही है। चूंकि विधानसभा सत्र खत्म होने वाले है और सभी विधायक, मंत्री, पदाधिकारी इसमें शामिल होना चाहते हैं जिसके कारण कयास लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया आज के बैठक में इसी सप्ताह की तारीख तय करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले संकल्प शिविर के लिए 16-17 फरवरी का तारीख तय किया था, जिसके बाद एक और तारीख 2 और 3 मार्च को सुनिश्चित किया गया था। अब जब विधानसभा सत्र खत्म हो गए हैं और पार्टीं प्रभारी इन दिनों कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा करने पहुंचे हैं तो कयास यह भी लगाए जा रहें हैं की जल्द पार्टी नई तारीख की घोषणा कर देगी।