रायपुर। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. सोमवार देर रात वह रायपुर पहुंचे और सीएम विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की. आज वे सुबह 10 बजे मंत्रालय में कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री विजय शर्मा और रामविचार नेताम भी शामिल होंगे. बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान अंबिकापुर जाएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वे हितग्राहियों को आवास की चाबियां सौंपेंगे और 51 हजार नवनिर्मित आवासों के लिए गृह प्रवेश कराएंगे. कार्यक्रम में वे स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों को सम्मानित भी करेंगे।
.