- प्रभु श्रीराम के नाम एकता और समर्पण का प्रतीक – प्रेमप्रकाश पाण्डेय
भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा रविवार को गणेश पूजा मंच, सेक्टर-2 में राम नवमी के ध्वजवाहकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 40वें वर्ष के श्रीरामनवमी उत्सव के चलते 1100 से अधिक ध्वजवाहकों और झांकी प्रमुखों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि, समिति के संरक्षक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने सभी ध्वजवाहकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि श्रीराम के जयघोष के साथ भगवा ध्वज को ऊंचा रखने वाले सभी ध्वजवाहक समाज में एकता और समर्पण का प्रतीक हैं।
एक मुट्ठी दान- प्रभु श्रीराम के नाम अभियान की शुरुआत
इस कार्यक्रम में श्री पाण्डेय ने समिति द्वारा शुरू किए गए एक मुट्ठी दान- प्रभु श्रीराम के नाम अभियान की भी घोषणा की। इस अभियान के तहत भक्तों ने अपनी आस्था और समर्पण के रूप में दान प्रदान किया। यह अभियान 5 अप्रैल तक चलेगा और भिलाईवासियों से इसे सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया।
समिति की 40 वर्षों की यात्रा
श्री पाण्डेय ने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव समिति पिछले 39 वर्षों से श्रीराम नवमी शोभायात्रा का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा में आज 1100 से अधिक मंदिरों और पूजा स्थलों से राम भक्त भाग लेंगे। यह यात्रा श्रीराम के नाम पर एकता और विश्वास का प्रतीक बन चुकी है।
समाज में धार्मिक जागरूकता का संदेश
समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि समिति ने पिछले 40 वर्षों में श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है, जो समाज में सनातन धर्म की चेतना को बढ़ावा देने में मददगार रहे हैं। इस कार्यक्रम में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने और अन्य समिति पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।