रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उनके मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आलाकमान से चर्चा करने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री साय ने कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जहां उन्होंने नक्सलवाद, विकास और पर्यटन के विषय पर चर्चा की। सीएम साय आज पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम साय शामिल हो सकते हैं।