Home रायपुर एनआईटी रायपुर एफआईई द्वारा नवाचार और उद्यमिता पर फैकल्टी विकास कार्यक्रम का...

एनआईटी रायपुर एफआईई द्वारा नवाचार और उद्यमिता पर फैकल्टी विकास कार्यक्रम का आयोजन

1
0

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एफआईई), टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर, ने शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से नवाचार और उद्यमिता पर पांच दिवसीय फैकल्टी विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का शुभारंभ किया है। यह गहन कार्यक्रम 17 मार्च से 21 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य संकाय सदस्यों, शिक्षकों, इनक्यूबेशन प्रबंधकों और स्टार्टअप संस्थापकों में नवाचार और उद्यमशीलता मानसिकता को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से चयनित 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
17 मार्च 2025 को आयोजित उद्घाटन समारोह में श्री पीयूष लोटिया, प्रमुख, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग, शासकीय बालिका पॉलिटेक्निक रायपुर एवं कार्यक्रम प्रमुख, आईहब छत्तीसगढ़ ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रो. एन. वी. रमना राव, निदेशक, एनआईटी रायपुर; प्रो. समीर बाजपेयी, निदेशक मंडल सदस्य, एनआईटी रायपुर एफआईई; तथा प्रो. जी. डी. रामटेक्कर, डीन, एनआईटी रायपुर, उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र में प्रो. एन. वी. रमना राव ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और अनुसंधान आधारित उद्यमिता एवं संस्थागत विकास पर एफडीपी के प्रभाव को रेखांकित किया।
यह कार्यक्रम शैक्षणिक जगत और उद्यमिता के बीच की दूरी को पाटने हेतु एक नवाचार केंद्रित मानसिकता को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। पांच दिवसीय एफडीपी में एआई-संचालित नवाचार, रचनात्मकता, वित्त, व्यापार मॉडल और बौद्धिक संपदा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है। यह विशेषज्ञों द्वारा संचालित इंटरएक्टिव सत्रों के माध्यम से व्यावहारिक शिक्षा और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकास पर केंद्रित होगा। एफडीपी के पहले दिन प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए। श्री दिव्य पृतवानी ने “फॉलिंग इन लव विद प्रॉब्लम्स” विषय पर सत्र लिया, जिसमें समस्या-आधारित नवाचार पर बल दिया गया। डॉ. अनुज कुमार शुक्ला, उद्यमिता विशेषज्ञ, ने “छात्रों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना” विषय पर चर्चा की और नवाचार को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर प्रकाश डाला। श्री पवन कटारिया, सहायक कुलसचिव, एनआईटी रायपुर, ने “रचनात्मकता और विचार सृजन” विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें अकादमिक जगत में नवाचार को प्रेरित करने पर जोर दिया गया।
एफडीपी का आयोजन एनआईटी रायपुर एफआईई की समर्पित टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसमें शामिल हैं: डॉ. अनुज कुमार शुक्ला (फैकल्टी प्रभारी), डॉ. डी. एस. सिसोदिया, श्री पवन कटारिया (अधिकारी प्रभारी), श्री अभिजीत शर्मा (सीईओ), श्री सुनील देवांगन (प्रबंधक) और श्री अशोक साहू (प्रशासक)। शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई के प्रायोजित समर्थन से आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से एनआईटी रायपुर एफआईई का उद्देश्य शिक्षकों और इनक्यूबेशन प्रबंधकों को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना है, जिससे वे उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सशक्त नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर सकें।