रायपुर। हाटपाट टेक्नोलॉजीस एवं दीप योग सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 26 फरवरी को शाम 7 बजे चिन्हारी का आयोजन दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं नगर के चारों विधायक यथा राजेश मूणत विधायक पश्चिम, सुनील सोनी विधायक दक्षिण, पुरंदर मिश्रा विधायक उत्तर एवं मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण के साथ नगर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे होंगी। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कार्यक्रम के आयोजक योगेश्वरानंद नेताम एवं राजू दीवान ने दी। पत्रकारवार्ता में नेताम ने बताया कि उक्त आयोजन पुरखा की स्मृति में एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए किया जा रहा है। आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान लोगों का तथा पद्मविभूषण से सम्मानित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा।