Home रायपुर शान्ति सरोवर सड्ढू में होगा बाबा केदारनाथ के दर्शन…

शान्ति सरोवर सड्ढू में होगा बाबा केदारनाथ के दर्शन…

1
0

रायपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा रोड पर शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में आयोजित शिव दर्शन आध्यात्मिक मेले में द्वादश ज्योतिर्लिंग के अन्तर्गत भक्तजन बाबा केदारनाथ के भी दर्शन कर सकेंगे। यहाँपच्चीस फीट उँचे पहाड़ पर बाबा केदारनाथ की अनुकृति (रिप्लीका) बनाई गई है। यहाँपर द्वादश ज्योतिर्लिंग के अलावा शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, होलोग्राम शो और मानसिक शान्ति के लिए प्रबुद्घजनों के लिए माइण्ड स्पा की भी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बतलाया कि 2 मार्च तक आयोजित शिव दर्शन आध्यात्मिक मेले को प्रतिदिन शाम को 5 से रात्रि 10 बजे तक देखा जा सकता है। इसके साथ ही महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक दर्शन किया जा सकेगा। झाँकी के अन्तर्गत परमपिता परमात्मा शिव की यादगार द्वादश ज्योतिर्लिंगों के इतिहास एवं महत्व को संगीतमय कमेन्ट्री के माध्यम से बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा होलोग्राम शो एवं एल. सी. डी. प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े पर्दे पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के इतिहास और महत्व की जानकारी भी लोगों को दी जाती है।
सात दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर : महाशिवरात्रि के पश्चात सोमवार, 3 मार्च से शान्ति सरोवर और चौबे कालोनी स्थित सेवाकेन्द्र में सात दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया गया है। शिविर में भाग लेने के लिए सुबह 7 से 8 अथवा शाम को 7 से 8 बजे में से कोई भी एक समय निश्चित करके लाभ लिया जा सकता है।