Home बिलासपुर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किश्त वितरण एवं किसान सम्मान...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किश्त वितरण एवं किसान सम्मान समारोह कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर में सम्पन्न

2
0

बिलासपुर। सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर के सभागार में माननीय तोखन साहू, केन्द्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार, के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी की जा रही किसान सम्मान निधि की 19 वीं किश्त एवं किसान सम्मान समारोह भागलपुर बिहार मे आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के 500 किसानों के समक्ष किया गया। किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 1,04,977 किसानों के खाते में 26,17,00,000 रूपये की राशि सीधे हस्तानांतरित की गई।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफलतापूर्वक 6 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के किसान की ओर आभार व्यक्त किया।
श्री साहू ने कहा कि “पीएम किसान योजना ने देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त किया है। 6 वर्षों में, इस योजना के तहत 3.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचाई गई है। यह प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शी नीति और किसानों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता को दर्शाता है।”
कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर में उपस्थित किसानों को केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने बधाई दिया । साथ ही कहा कि पुराने जमाने में जब किसानों को केन्द्र सरकार पैसे भेजती थी तो उन्हें 1 रू. के जगह मे 15 पैसे मिलता था, परंतु वर्तमान की सरकार और हमारे प्रधानमंत्री जितना रूपये किसानों के लिए भेजते हैं, वो उतना ही पूरा 100 प्रतिशत रूपये किसानों के खातों पर सीधे पहुंचता है। माननीय मंत्री महोदय ने भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा कृषकों से लाभ लेेने का आग्रह किया। केन्द्र एवं राज्य शासन किसान हित में विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ किसानों को सीधे तौर पर मिल रहा है। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा किसानों को वैज्ञानिकों से अधिक जुड़ाव करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉं. एस.आर.के सिंह, निदेशक, भा.कृ.अनु.परि. अटारी, जबलपुर (म.प्र.) ने कहा की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारत सरकार लगातार किसान हित में नये नये प्रयोंगों के द्वारा उन्नत तकनीकों को विकसित कर कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से किसानों के खेतों तक पहुंचाने का कार्य पिछले 50 वर्षों से लगातार करता आ रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार किसानों के हित के लिए नई नई योजनाए ला रहे हैं तथा किसानों को सम्मान राशि एवं उनके उत्पाद का उचित मूल्य भी किसानों के खातो पर बिना देर किये हुए तुरंत सीधे पहुंचाने का कार्य करते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर रहे है। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉं. अरूण त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर किसान हित में केन्द्र के वैज्ञानिकों के माध्यम से लगातार नई तकनीकों से किसानों को अवगत करा रहे हैं। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने जिले के प्रगतिशील कृषकों श्रीमती पूजा विश्वकर्मा-मोती की खेती, यदुनंदन वर्मा-प्राकृतिक खेती, शुभम पटेल-बायो गैस रिफिल स्लरी, भूषण कौशिक-सरसों की उन्नत कास्त, शीतल साहू-प्राकृतिक खेती, चितगोविंद कौशिक-सरसों की उन्नत खेती, हेतराम पटेल-मूंगफली की खेती, करण टंडन-सरसों की खेती, शैलजा स्वामी-धान के आभूषण एवं श्री विनोद साहू-सरसों की खेती हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के अधिष्ठाता डॉं. एन.के.चौरे तथा कृषि महाविद्यालय लोरमी के अधिष्ठाता डॉं. एस.एल.स्वामी भी उपस्थित थे कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर के वैज्ञानिक डॉ. शिल्पा कौशिक, डॉं. अमित शुक्ला, हेमकांति बंजारे, जयंत साहू, इंजी. पंकज मिंज, डॉ. निवेदिता पाठक, डॉं. स्वाति शर्मा, डॉं. चंचला रानी पटेल, सुशीला ओहदार एवं संतोष वर्मा तथा कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे साथ ही कृषि विभाग बिलासपुर के सहायक संचालक अनिल कौशिक, राकेश शर्मा, एवं कृषि विभाग बिलासपुर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉं. शिल्पा कौशिक ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉं. निवेदिता पाठक ने किया। कार्यक्रम में एन.आई.सी. विभाग के मनोज सिंह एवं श्रीकांत यादव ने तकनीकी सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन संयुकत रूप से कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर, कृषि विभाग बिलासपुर एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर द्वारा किया गया।