Home सूरजपुर पति के साथ बाइक पर बैठकर वोट देने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री राजवाड़े

पति के साथ बाइक पर बैठकर वोट देने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री राजवाड़े

3
0

सूरजपुरPanchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है.प्रदेशभर की पंचायतों में गांव का सरकार को चुनने के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच कैबिनेट मंत्री का भी एक वीडियो सामने आया है. प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर वोट देने के गईं।
लाइन में खड़ी रही मंत्री
दरअसल विष्णु कैबिनेट की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर जिले के वीरपुर की रहने वाली हैं. गांव की सरकार चुनने की बारी आई तो वे अपने गांव वीरपुर पहुंचीं।
यहां पति के साथ बाइक पर बैठकर मतदान केंद्र तक पहुंची. यहां वे अन्य वोटर्स के पीछे लाइन में खड़ी हुईं. इसके बाद जब खुद की बारी आई तो वोट दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
नगरीय चुनाव में भी वीडियो आए थे सामने
नगरीय निकाय चुनाव में भी मंत्रियों के कुछ इसी तरह के वीडियो सामने आए थे. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने गृहक्षेत्र कवर्धा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ जाकर शहर सरकार चुनने के लिए अपना वोट डाला था. यहां ये मंत्री भी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर ते हुए दिखाई दिए थे।

Image