Home रायपुर श्रीकुलेश्वर मंदिर में बना भव्य प्रवेश द्वार बना आकर्षण का केन्द्र

श्रीकुलेश्वर मंदिर में बना भव्य प्रवेश द्वार बना आकर्षण का केन्द्र

4
0

राजिम। राजिम कुंभ मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए शासन-प्रशासन द्वारा शानदार व्यवस्था की गई है। मेला अंदर पहुंचने के लिए भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया। जिसे देख मेलार्थी एकाएक आकर्षित हो रहे हैं। इसी तरह नदी में बीच स्थित श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर में विशाल एवं भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
राजिम मेला पहुंचने वाले श्रद्धालु पहले श्री राजीव लोचन के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसके बाद सीधे त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्री कुलेश्वर महादेव के दर्शन कर रहे हैं। इस बार कुलेश्वर महादेव पहुंचने वाले हर श्रद्धालुओं ने मंदिर में बने विशाल और भव्य प्रवेश द्वार को देख काफी रोमांचित हो रही है। श्रद्धालुओं ने प्रवेश द्वार प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके बनने से हम लोग कुछ समय के लिए भ्रमित हो गए थे कि भगवान महादेव मंदिर पहुंचने का रास्ता कौन सा है? लेकिन जब इस प्रवेश द्वार से हम लोग कुलेश्वर महादेव के गर्भगृह में पहुंचे, तो बहुत ही शांति और श्रद्धा की अपार अनुभूति हुई।
राजस्थानी राज महल प्रवेश द्वार की थीम पर बना यह द्वार अनायास ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रहा है। इस प्रवेश द्वार के बनने से कुलेश्वर मंदिर की भव्यता और भी अधिक बढ़ गई है।