Home बीजापुर 650 से ज्यादा जवानों ने अचानक दिया झटका, इस स्ट्रैटजी से कांप...

650 से ज्यादा जवानों ने अचानक दिया झटका, इस स्ट्रैटजी से कांप गए नक्सली, ऐसे मारे गए 31 माओवादी

4
0

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़े अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की भी शहीद हुए और कई अन्य घायल हो गए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश और राज्य में नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी।
इस घटना के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 81 नक्सलियों को मार गिराया है।
सुरक्षाबलों ने इस तरह किया 31 नक्सलियों का सफाया…
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 650 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने अलग-अलग दिशाओं से इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रवेश किया और 31 नक्सलियों को उनके ठिकाने पर ढेर कर दिया।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि ताजा मुठभेड़ सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई, जब विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल थे. ये सभी राज्य पुलिस की इकाइयां हैं।
अधिकारी ने बताया, अब तक मुठभेड़ स्थल से वर्दी पहने 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, घटनास्थल से एके-47, इंसास, एसएलआर और .303 राइफल और बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) समेत हथियारों का एक बड़ा जखीरा और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।
सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर में राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र को नक्सलियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह माना जाता था, जहां 650 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने विभिन्न दिशाओं से प्रवेश किया और 31 नक्सलियों को उनके ठिकाने पर ढेर कर दिया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सभी मृतक नक्सली वर्दी पहने हुए थे और उनके पास से स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं।