Home नई दिल्ली दुनिया की सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति वाले देशों में भारत चौथे रैंक...

दुनिया की सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति वाले देशों में भारत चौथे रैंक पर, पाकिस्तान हुआ परेशान

1
0
  • ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की लिस्ट जारी

नई दिल्ली। ग्लोबल फायरपावर ने साल 2025 की नई लिस्ट जारी कर दी है. ग्लोबल फायरपावर एक संस्था है, जो दुनिया भर के देशों की सैन्य शक्ति के आधार पर उनकी रैंकिंग तय करती है. लिस्ट में विश्व के सभी देशों की रैकिंग बताई जाती है. इस बार की रैंकिंग ने पाकिस्तान को हिला दिया है।
ग्लोबल फायरपावर की ताजा रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर है. यानी भारत की सैन्य शक्ति दुनिया भर में चौथे नंबर पर है. साल 2025 की तरह ही भारत 2024 में भी दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सैन्य शक्ति थी. हालांकि, पाकिस्तान पिछली बार के मुकाबले इस बार और नीचे गिर गया है. लिस्ट में हर बार की तरह ही अमेरिका नंबर एक पर है. दूसरे नंबर पर रूस और तीसरे नंबर पर चीन काबिज है।
ग्लोबल फायरवार इंडेक्स 60 मानकों के आधार पर सेनाओं की ताकत का मूल्यांकन करता है. जैसे- सैन्य इकाइयां, लॉजिस्टिक्स, वित्तीय स्थिति, तकनीकी विकास और भौगौलिक स्थिति आदि मानक शामिल हैं।
2025 की टॉप-10 सैन्य शक्तियां
अमेरिका: पावर इंडेक्स स्कोर 0.0744
रूस: पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788
चीन: पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है
भारत: पावर इंडेक्स स्कोर 0.1184
दक्षिण कोरिया: पावर इडेक्स स्कोर 0.1656
यूके: पावर इंडेक्स स्कोर 0.1785
फ्रांस: पावर इंडेक्स स्कोर 0.1878
जापान: पावर इंडेक्स स्कोर 0.1839
तुर्की: पावर इंडेक्स स्कोर 0.1902
इटली: पावर इंडेक्स स्कोर 0.2164
भारत का पड़ोसी देश और आतंकवाद का सरपरस्त देश पाकिस्तान 2024 में फायपावर रैंकिंग में नौवें नंबर पर था. हालांकि, इस बार लिस्ट ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है. पाकिस्तान 2025 में नौवें से फिसलर 12वें स्थान पर आ गया है. लिस्ट सैन्य शक्ति में पाकिस्तान की गिरावट दर्शाती है. पाकिस्तान की सैन्य स्थिति और रक्षा आधुनिकीकरण में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से पाकिस्तान का बेड़ा गर्क हो गया है. बता दें, लिस्ट में सबसे नीचे भूटान है।