नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र के दौरान सोमवार को विपक्ष ने महाकुंभ में भगदड़ को लेकर काफी हंगामा किया। सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सांसदों ने लोकसभा में सरकार से भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की सूची जारी करने की मांग की। यह हंगामा प्रश्नकाल के दौरान किया गया।
इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति ने अभिभाषण में महाकुंभ के बारे में बोला है, इसलिए अन्य समय में यह मुद्दा उठा सकते हैं।
विपक्षी सांसदों ने भगदड़ और अव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार होश में आओ के नारे लगाए।
इस दौरान स्पीकर बिरला ने एक विपक्षी सांसद पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आपको जनता ने प्रश्न पूछने के लिए भेजा है, न की मेज तोडऩे के लिए।
उन्होंने कहा कि अगर मेज तोडऩा है तो उसे और जोर से तोडि़ए।