Home रायपुर श्री दावड़ा विश्वविद्यालय ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (सीजन 3)

श्री दावड़ा विश्वविद्यालय ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (सीजन 3)

3
0

रायपुर। पहला सेमीफाइनल मैच महुदा XI Vs दबंग गातापार के बीच में खेला गया जिसमें महुदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 8 ओवर में पांच विकेट खोकर 104 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दबंग गातापार की शुरुआत अच्छी रही लेकिन ये मुकाबला दबंग गातापार 3 रन से हार गई। वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला टेकारी vs नरदहा के बीच खेला गया जिसमें टेकारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और नरदहा की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया नरदहा के टीम ने निर्धारित 7 ओवर में 72 रन का टारगेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेकारी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बैक टू बैक विकेट गिरने के कारण टेकारी निर्धारित 7 ओवर में केवल 66 रन ही बना सके और यह मुकाबला 6 रन से हार गई।
दिन का तीसरा मुकाबला सेमीफाइनल मैच में हारी दोनों टीम टेकारी vs दबंग गातापार के बीच तीसरे और चौथे पुरस्कार के लिए हुआ। जिसमें टेकारी XI यह मैच 10 रन से जीता और तीसरे इनाम के हकदार बने। वही दबंग गातापार चौथे स्थान पर रहे।
DUPL सीजन 3 का फाइनल मुकाबला नरदहा vs महुदा के बीच खेला गया जिसमें नरदहा XI ने निर्धारित 6 ओवर में 84 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी महुदा की टीम सिर्फ 51 रन ही बना सकी और यह मुकाबला नरदहा 33 रन से जीत गई।