- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी पहनेंगे रामलला
अयोध्या। अयोध्या भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां जोरों पर हैं. 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे समारोह को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का आगाज और रामलला का अभिषेक करेंगे. रामलला को प्रतिष्ठा द्वादशी के प्रथम दिन पीतांबरी पहनाई जाएगी. यह दिल्ली में तैयार कराई गई है. इसकी बुनाई व कढ़ाई सोने-चांदी के तारों से की गई है. 10 जनवरी को यह अयोध्या पहुंच जाएगी. इसके बाद रामलला शनिवार को इसे धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे।
राम जन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के तर्ज पर 1 वर्ष पूरा होने पर प्रतिष्ठा द्वादशी का भव्य आयोजन करने की तैयारी है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला जाएगा. अभिषेक पूजन का दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होंगे. इसके लिए पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक लाइट और फूलों से सजाया जा रहा है. वहीं, राम मंदिर को भी 50 कुंतल से अधिक फूलों सजाया जा रहा है. 11 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 2000 साधु संत व अन्य अतिथि मंदिर परिसर में होने वाले आयोजन में शामिल होंगे।
11 से 13 जनवरी तक चलेगा महोत्सव महोत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा, लेकिन 11 जनवरी का दिन खासा महत्वपूर्ण है. समारोह का शुभारंभ रामलला के अभिषेक से होगा. सुबह 10 बजे से रामलला के पूजन व अभिषेक का सिलसिला शुरू होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिस विधिविधान से रामलला का अभिषेक किया गया था, उसी तर्ज पर प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी रामलला का अभिषेक पंचामृत, सरयू जल आदि से किया के बाद ठीक 12-20 बजे रामलला की महाआरती होगी।