Home उत्तराखंड श्रद्धालुओं के लिए 2 मई से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि...

श्रद्धालुओं के लिए 2 मई से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर हुई घोषणा

1
0

उत्तराखंड। महाशिवरात्रि के अवसर पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने घोषणा की कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। साथ ही घोषणा हुई कि बाबा केदार की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का निर्णय ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में धार्मिक परंपराओं और पंचांग गणना के आधार पर लिया गया। इस अवसर पर केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, पंचगई समिति के पदाधिकारी और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस बीच, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को जारी है। महाकुंभ के दौरान विभिन्न पावन स्नानों में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है क्योंकि यह भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का पर्व माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव की बारात में देवता, ऋषि-मुनि, पशु-पक्षी और दानव सभी शामिल हुए थे। यह पर्व अंधकार और अज्ञान पर विजय का प्रतीक भी माना जाता है।