Home रायपुर कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ?

कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ?

2
0
  • दीपक बैज ने कहा-भारतीय जनता पार्टी की घटिया मानसिकता

रायपुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद सोशल मीडिया में यह तस्वीर जमकर वायरल हुई है और भाजपा इस फोटो का उपयोग करते हुए आरोप लगाई है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर प्रदेश बाकर अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है और बैज ने ही उसे कांग्रेस पार्टी के एससी मोर्चा का प्रदेश सचिव पद दिया है। दीपक बैज ने इसे भारतीय जनता पार्टी की ओछी मानसिकता करार देते हुए कहा है कि सुरेश चंद्राकर से उनकी मुलाकात तब हुई जब वह अपनी शादी का कार्ड देने मेरे घर आया था। इसी तस्वीर को साझा किया गया है। उसके बाद से आज तक कभी मेरी मुलाकात उससे नहीं हुई है। वैसे भी किसी के साथ तस्वीर खींचाना गलत तो नहीं है। मैं बस्तर का सांसद रहा हूं, दो बहार का विधायक हूं। स्वाभाविक है कि बस्तर की जनता अगर कोई शादी कार्ड देने आया है तो खास बताकर कोई राजनीति करे तो यह घटिया मानसिकता के अलावा और कुछ नहीं है। भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामियों को इस तरह की हरकतों से चुकाना चाहती है।