- बताया कांग्रेस पार्टी की 7-8 महीने से चल रही तैयारी
भिलाई । पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव ने मौजूदा सरकार द्वारा ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव कराए जाने की चर्चा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर देशभर में लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद कुछ जगहों पर पूरा गांव का गांव फिर से मतदान की मांग करने लगा था। ऐसे में अगर राज्य सरकार बैलेट पेपर से निकाय चुनाव कराने की सोच रही है तो यह स्वागतेय होगा।
यह बातें पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने रविवार को भिलाई के सेक्टर 1 में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कही। बैलेट पेपर से निकाय चुनाव कराने को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले बार भी हमारी सरकार ने बैलेट पेपर से निकाय चुनाव कराया था। वर्तमान सरकार भी ऐसा करने जा रही है तो यह स्वागतेय कदम है। श्री सिंहदेव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी पिछले 7-8 महीने से निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। महापौर और अध्यक्ष पद का आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद तैयारी में तेजी दिखने लगेगी। पूर्व मंत्री कवासी लखमा के यहां ईडी के छापे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी मिली है। इसमें उन्होंने क्या बयान दिया है यह पता नहीं है। लेकिन जो भी बातें जानकारी में आती है उसके आधार पर जांच जरूरी है और गुण दोष के आधार पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।
धान खरीदी के मुद्दे पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि इसमें राइस मिलरों द्वारा धान का समय पर उठाव नहीं किया जाना मौसम के लिहाज से सही नहीं है। सरकार को राइस मिलरों से बात करनी चाहिए। टोकन को लेकर भी कहीं कहीं पर असंमजस की स्थिति बन रही है। इससे किसानों को दिक्कत हो रही है। सेक्टर 9 अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे के कथित दुरुपयोग के मामले पर उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा संवेदनशील जगहों पर लगाया जाना चाहिए। लेकिन इसकी बजह से किसी की निजता का हनन न हो इसका ध्यान दिया जाना आवश्यक है।