Home दुर्ग पोटियाकला में माँ कर्मा भवन का विधायक गजेन्द्र यादव ने किया लोकार्पण

पोटियाकला में माँ कर्मा भवन का विधायक गजेन्द्र यादव ने किया लोकार्पण

5
0

दुर्ग। पोटियाकला में माँ कर्मा भव्य भवन का विधायक गजेन्द्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोकार्पण किया। 80 लाख की राशि से बने सर्वसुविधायुक्त भवन से शादी ब्याह जैसे बड़े आयोजन हो सकेंगे। कार्यक्रम में पहुँचे अतिथियों का पोटिया साहू समाज की ओर जोरदार स्वागत सम्मान किये। बुजुर्गो की टोली ने मंच तक बाजे गाजे के साथ ले गए। समाज की महिलाओ ने माँ कर्मा के आरती पश्चात् मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किये। इस दौरान पूरा भवन जय कर्मा जय राजिम के जयकारे से गूंज उठा। माँ कर्मा भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की जनहित एवं क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। नए भवन लोकार्पण होने से सामाजिक एवं सुख दुख के विभिन्न कार्यक्रमों में समाज के लोगों को सुविधा मिलेगी। विष्णुदेव साय सरकार में सभी समाजो के मांग के अनुरूप निरंतर कार्य किये जा रहे है। एक साल में ही कई बड़ी सौगाते दिए है। उन्होंने सामाजिक गतिविधियो का उल्लेख करते हुए साहू समाज द्वारा किये गए रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के बुजुर्गो को युवाओ को साथ लेकर स्वच्छ एवं कुरीतियों से मुक्त समाज निर्माण को लेकर आव्हान किये। इस दौरान उपस्थित समाज की महिलाओ को बेटियों को संस्कारीत एवं शिक्षित बनाने अपील किये। नवनिर्मित समाज का भवन समाज की एकता और प्रगति का प्रतीक बने शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में भवन निर्माण से संबंधित इंजिनियर व किसी भी प्रकार से सहयोग करने वाले सामाजिक बन्धुओ का सम्मान किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद अनूप चंदानिया, देवनारायण चंद्राकर, मनीष साहू, कुलेश्वर साहू, कांशीराम कोसरे, ठाकेश साहू, चंद्रकिशोर, टैलेस साहू, मोनू, हिरेन्द, किशुन साहू, रामचंद्र साहू, पोषण साहू सहित पोटियाकला सामाजिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।