Home दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 39.68 लाख रूपए...

ग्रामीण विधानसभा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 39.68 लाख रूपए स्वीकृत

5
0

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 4 कार्यो के लिए 39 लाख 68 हजार 439 रूपए स्वीकृत किया गया है। विधायक ललित चंद्राकर द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत दुर्ग मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्ग द्वारा की जाएगी। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कोडिय़ा के विश्वकर्मा पारा में सार्वजनिक भवन निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 99 हजार 646 रूपए, ग्राम पंचायत खम्हरिया में दशहरा मैदान के सार्वजनिक मंच में काला पत्थर लगाने के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत गनियारी में विभिन्न गली में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 99 हजार 648 रूपए, ग्राम पंचायत घुघसीडीह में सीसी रोड निर्माण कार्य डामर रोड से भानु यादव घर तक आबादी पारा के लिए 3 लाख 99 हजार 755 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।