Home रायपुर सिपेट में SECL के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन:VTC प्रशिक्षण प्रभारी

सिपेट में SECL के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन:VTC प्रशिक्षण प्रभारी

2
0

रायपुर। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में आज 6 माह के कोर्स मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग (MO-PP) प्रशिक्षण एसईसीएल के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. पोर्ते जी का सिपेट के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री मनोज कुमार राजपूत ने पुष्प गुच्छ के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री पोर्ते जी को सिपेट के प्रबंधक तकनीकी श्री रवींद्र रेड्डी एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री नीतेश कुमार जैन ने संस्थान के सभी विभागों का भ्रमण करवाया, उन्होने संस्थान की सभी विभागों का भ्रमण कर खुशी व्यक्त करते हुए सिपेट की सराहना की। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने वक्तव्य में सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए सतत परिश्रम, मेहनत तथा ईमानदारी व अपने कार्य के प्रति लगन के द्वारा भविष्य को गढने के लिए संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण प्रभारी ने इस 6 माह के कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा एक व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करते हुए सभी कक्षाओं तथा मशीनरी कार्यों को उत्सुकता से एवं सफलतापूर्वक सीखने पर सभी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। MO-PP पाठ्यक्रम को 38 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलता पूर्वक पूर्ण करते हुए रोजगार प्राप्त किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं नियोजन प्रमाण पत्र वितरित किए गए, इस अवसर पर पाठ्यक्रम प्रभारी नीरज कुमार सार्वा एवं अन्य प्रशिक्षकों की उपस्थिति रही।