भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस ही वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन मुखर दिखाई पड़े। उन्होंने आज छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर सवाल उठाया है। श्री सेन ने कहा कि इस भर्ती से छत्तीसगढ़ के अनेक युवाओं का जहां भविष्य संवरेगा वहीं प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।
दरअसल सत्ता पक्ष के विधायक रिकेश सेन का सदन ने अपनी ही भाजपा सरकार से एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती को लेकर पूछा गया सवाल जहां युवाओं के रोजगार को लेकर विधायक सेन की चिंता को व्यक्त करता है वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस के लिए यह एक सबक भी नगर विधायक रिकेश सेन ने सदन में 33 हजार शिक्षा कर्मियों की भर्ती को लेकर सवाल किया। यही पिछले का में तात्कालिक शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से करते हुए पूछा था कि यह भर्ती कब होगी। तब श्री अग्रवाल ने बताया था कि इसके लिए कोई समय सोमा अभी तय नहीं की गई है। आज सदन में सवाल के जवाब में बताया गया कि 33 हजार शिक्षा कर्मियों की भर्ती अवश्य होगी। फिलहाल इसके लिए समय सीमा नहीं है। विधायक सेन ने इस उत्तर पर संतोष व्यक्त किया है।