रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, और मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 8 जिलों में शीतलहर का प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा, जिनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, मूंगेली, दुर्ग और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई शामिल हैं. इन जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 4.8°C, पेंड्रा में 8°C, अंबिकापुर में 5.9°C, जगदलपुर में 13.8°C, दुर्ग में 9.2°C, राजनांदगांव में 11.2°C और बिलासपुर में 12.6°C दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.4°C और अधिकतम तापमान 28.2°C रहा. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिनों तक शुष्क हवाएं चलने की संभावना है, और तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।