नई दिल्ली। संसद की कार्यवाही की शुरुआत आज भी हंगामेदार रही। राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विपक्ष को खूब सुनाया। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, झुकने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं।
धनखड़ के बयान पर विपक्ष भी बिफर गया और खरगे ने भी निशाना साधा।
खरगे बोले- मैं भी मजदूर का बेटा हूं
धनखड़ द्वारा खुद को किसान का बेटा कहे जाने पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आप अगर किसान के बेटे हैं तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं। उन्होंने कहा कि संसद में सभी को बोलने का मौका मिलना चाहिए।
संविधान पर हो रही चर्चा
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र शुरू से हंगामेदार रहा है। हालांकि, अब अगले दो दिन काफी अहम होने वाले हैं। आज से संविधान के अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा शुरू हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत की। वहीं, विपक्ष की ओर से वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा जवाब देते हुए लोकसभा में अपना पहला भाषण दे सकती हैं।
कांग्रेस की देन नहीं है संविधान
राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि उन्होंने संविधान का निर्माण किया, लेकिन मैं बता दूं कि ये किसी एक पार्टी की देन नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता तो संविधान की प्रति जेब में लेकर चलते हैं, क्योंकि उन्हें बचपन से ही यही सिखाया गया है।