- 11000 श्रीमद्भागवत गीता का करेंगे दान
आरंग। बुधवार को श्रीमद्भागवत गीता जयंती के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा के शिक्षक महेन्द्र पटेल ने अपने विद्यालय के बच्चों सहित संकुल केंद्र के समस्त शालाओं के मुस्कान पुस्तकालयों के लिए श्रीमद्भागवत गीता भेंट किया। साथ ही धर्म से विशेष जुड़ाव रखने वाले बुजुर्गो को भी श्रीमद्भागवत भेंटकर गीता जयंती की शुभकामनाएं दिए।इस अवसर पर शिक्षक पटेल ने बच्चों को श्रीमद्भागवत का महत्व बताते हुए, संस्कृत के पाठ्यक्रम में शामिल श्रीमद्भागवत गीता श्लोको का वाचन कराया। तथा श्रीमद्भागवत के श्लोकों को जीवन पर्यन्त जीवनोपयोगी बताते कंठस्थ करने प्रेरित किया।शिक्षक महेन्द्र ने बताया उन्होंने अपने जीवन काल में अपने पिता स्वर्गीय शिवचरण पटेल की स्मृति में 11000/ हजार श्रीमद्भागवत गीता दान करने का संकल्प लिया।अब तक वह 3800 से अधिक श्रीमद्भागवत गीता का वितरण कर चुके हैं।इससे पूर्व भी वह विकासखंड के सभी विद्यालयों के सभी पुस्तकालयों के लिए गीता भेंट कर चुके हैं।वहीं संकुल केंद्र भिलाई के नोडल प्राचार्य सी एल साहू, संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला, प्रधान पाठिका डार्थी तांडी, खम्मन साहू, गोपाल साहू, सुशील कुमार आवडे,डोमन डहरिया, दानेन्द्र साहू,किरण यादव, शिक्षक देवऋषि पात्रे , शंकर वर्मा, जीतेंद्र यदु , किसान नेता पारसनाथ साहू सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिक्षक पटेल की पहल की सराहना किए हैं।