रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व रेलवे के राँची रेल मंडल एवं ईस्ट कोस्ट रेल्वे के खुर्दा रेल मण्डल में ट्राफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा ।
राँची रेल मंडल में यह कार्य के लिए दिनांक 12 से 26 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा एवं ईस्ट कोस्ट रेल्वे के खुर्दा रेल मण्डल में दिनांक 07 से 08 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
परिवर्तन मार्ग से चलने वाली गाडियां :-
1) दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 को गाडी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल परिवर्तन मार्ग राऊरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला होकर चलेगी ।
2) दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राऊरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला होकर चलेगी ।
3) दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राऊरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला होकर चलेगी ।
देरी से चलने वाली गाड़ी :-
4) दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस पूरी से 04 घंटे 50 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए ऐसे विकास कार्यों के लिए सहयोग की आशा करती है ।