दुर्ग। साईं म्यूजिकल ग्रुप इंडिया दुर्ग भिलाई के तत्वावधान में पुराना बस स्टैंड दुर्ग में संगीत संध्या के साथ छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान समारोह वर्ष 24-25 का आयोजन किया गया जिसमें विधि,कला,समाज सेवा,खेल,एवं अन्य विधाओं से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाडा विधायक अहिवारा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण ने की कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि प्रकाश देशलहरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकुंद साव जी, संजय बोहरा देवेंद्र सिंह चंदेल जी,डॉ नवीन जैन जी, शेख शकील जी,शकैलाश बरमेचा जी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस अवसर पर समाज सेवा, विधि, कला, एवं सेवा कार्य से जुड़ी सुनीता संजय बोहरा,पंडित विभा मिश्रा,मंजू बरमेचा, श्रुति हिमांशु सिंह, प्रियंका सिंह,मोनिका कापसे,गायत्री वर्मा,ए विभा श्रीनिवास, सरोज दुबे,कृति बक्शी,रचना बक्शी, सुहाना वर्मा,किरण यादव,सलमा बेगम, शाहाना कुरैशी,मेहर निगार, आबदा खान,मेघा कौर,शर्मीला दत्ता, ज्ञानू मैत्रयी,शबाना निशा,रेहाना बेगम,अन्नू बड़े, प्रभा ठाकुर हुसैन,अंशिता जैन,रहेला खान,रूबी नाज,सुखविंदर कौर चीमा,अंजलि सिंह,प्रीति सरू,किरण यादव गायत्री वर्मा अनीता यादव रुखसार बेगम आदि को छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान से नवाजा गया ,,,,इसी क्रमश् प्रकाश देशलहरा , रउफ कुरैशी को सम्मानित किया गया सात ही अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सूफियाना गायिकी की प्रस्तुति से भिलाई के जाने माने गायक माइकल प्रसाद जी ने कुछ देर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित कर दी वहीं एस बी बालासुब्रमण्यम की हूबहू आवाज में प्रस्तुति देकर सुपरिचित गायक ए श्रीनिवास जी ने समा बांधने के साथ ग्रुप के संरक्षक श्री नन्द कुमार वर्मा जी सुहाना वर्मा,गायत्री वर्मा, नीतू गोस्वामी,शर्मीला दत्ता, ज्ञानू मैत्रयी साथ ही साईं म्यूज़िकल ग्रुप इंडिया तथा दूरदर्शन कलाकार श्री शारिक अली मन्नी, सरोज दुबे, शब्बीर भाई, अनिल गुप्ता जी मुश्ताक भाई,सुनील श्रीवास्तव ने नए पुराने हिंदी फिल्मी गीतों और छत्तीसगढ़ी को अपनी सुमधुर आवाज प्रदान कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति देकर ग्मिर्ज़ा साज़िद बेग ने अपनी जादुई आवाज में कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम का सफल संचालन भिलाई के श्री अनिल पांडे जी ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रिका दत्त चंद्राकर जी ईश्वर सिंह राजपूत, संजय शर्मा, संजय लारोकार , संतोष पांडे जी ग्रुप , सुविचार मंच के सभी सदस्य गण के साथ अनेकों प्रसिद्ध कलाकार एवम् नागरिक गण उपस्थित रहे ।