जो निम्नानुसार है विकम मंडावी विधायक-बीजापुर, नीना रावतिया महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, लालू राठौर अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी, शंकर कुडियाम अध्यक्ष जिला पंचायत बसंत ताटी सदस्य-जिला पंचायत, सरिता चापा सदस्य-जिला पंचायत, कामेश्वर गौतम पूर्व अध्यक्ष-कृषि उपज मंडी, रमेश पामभोई अध्यक्ष-ब्लाक कांग्रेस कमेटी आदि शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जांच समिति के सदस्यों से आग्रह है किया कि, वे अविलंब प्रभावित गांवों का दौरा कर पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट / चर्चा कर प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत होकर – अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।