रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर (एनआईटी रायपुर) और राजीव गांधी राष्ट्रीय भूजल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (RGNGWTRI), रायपुर के बीच अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर
भूजल के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर और RGNGWTRI ने 25 नवंबर, 2024 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू पर एनआईटी रायपुर के निदेशक प्रो. (डॉ) एन.वी. रमना राव, RGNGWTRI के क्षेत्रीय निदेशक और एचओओ श्री निधिश वर्मा ने दोनों संस्थानों के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए ।
इस समझौते में कई प्रमुख सहयोग क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जैसे RGNGWTRI और एनआईटी रायपुर के बीच बातचीत के लिए एक सामान्य मंच का निर्माण, RGNGWTRI में सहयोगात्मक शोध प्रबंधों और इंटर्नशिप के माध्यम से ज्ञान साझा करने की क्षमता को मजबूत करना, युवा पीढ़ी को शामिल करते हुए नवाचारपूर्ण विचारों के माध्यम से अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना, और विभिन्न पत्रिकाओं, विशेष रूप से भूजल न्यूज़ में शोध परिणामों को व्यापक रूप से प्रकाशित करना।
यह साझेदारी अन्य परस्पर लाभकारी क्षेत्रों में सहयोग की भी अनुमति देती है। यह सहयोग नवाचार को बढ़ावा देने, शैक्षणिक आदान-प्रदान को सुदृढ़ करने और संयुक्त अनुसंधान एवं प्रयासों के माध्यम से भूभौतिकी और भूविज्ञान के महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित किया जाएगा। एनआईटी रायपुर और RGNGWTRI दोनों इस साझेदारी के संभावित परिणामों को लेकर आशावादी हैं, जो समझौते पर हस्ताक्षर के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।
इस दौरान सभी सहयोगात्मक गतिविधियों का समन्वय अप्लाइड जियोलॉजी विभाग के डॉ. डी.सी. झरिया और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. चंदन कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा।
Home रायपुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर और राजीव गांधी राष्ट्रीय भूजल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान...