नईदिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड का सियासी भविष्य आज सामने आ जाएगा. नतीजे सामने आने के बाद तय होगा कि महराष्ट्र में किसकी सरकार होगी.रुझानों में महायुति की महाराष्ट्र में दोबारा सरकार बन रही है. दूसरी ओर झारखंड में झामुमो गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. महराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीट पर आगे हैं। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर झामुमो गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।
महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. पूरा देश की निगाहें आज दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव पर बनी हुई हैं. इस दौरान बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव के परीणाम भी सामने आएंगे. केरल की वायनाड लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट है. यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं. सभी सीटों पर गिनती की प्रक्रिया सुबह आठ 8 बजे आरंभ होगी. पहले बैलेट पेपर की काउंटिंग होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. पल-पल की अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर बने रहें।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ. सत्ताधारी महायुति में भाजपा ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी. वहीं दूसरी ओर एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए।
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों पर मदतान होगा. पहले चरण में 13 नवंबर को था. इसमें 43 सीटों पर 66.65त्न मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को था. इस दौरान 38 सीटों पर 68.45त्न वोटिंग हुई. राज्य में एनडीए (भाजपा-एजेएसयू) और इंडिया ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच महामुकाबला देखने को मिल रहा है।
जैसा कि महायुति राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है. महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कहते हैं, मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। यह एक शानदार जीत है। मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को प्रचंड जीत मिलेगी। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।