Home Election रायपुर दक्षिण उपचुनाव की मतगणना कल, जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा...

रायपुर दक्षिण उपचुनाव की मतगणना कल, जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा ये तो जनता तय करेगी

1
0

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 तारीख को मतदान हुआ. उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद जारी किए जाएंगे. जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा ये तो जनता ने तय कर दिया है।
क्यों हुआ उपचुनाव?
रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उसके बाद बीजेपी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें रायपुर से उम्मीदवार बनाया. लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने बंपर जीत हासिल की. सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. इस वजह से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई और यहां चुनाव करवाना पड़ा।
प्रमुख उम्मीदवार:
इस चुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया है। दोनों उम्मीदवारों ने जनता को लुभाने के लिए जोर-शोर से प्रचार किया था।
23 नवंबर को फैसला
अब 23 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन जनता का फैसला सामने आएगा। राजनीतिक विश्लेषकों से लेकर आम जनता तक, सभी उत्सुक हैं कि आखिरकार इस सीट का ताज किसके सिर सजेगा। आने वाले कुछ घंटे इस सीट की राजनीतिक दिशा तय करेंगे, जिससे रायपुर दक्षिण की जनता को नया जनप्रतिनिधि मिलेगा।