- युवा छत्तीसगढ़ की धरोहर उनकी योग्यता को मंच प्रदान करता है जेसीस
रायपुर। जे सी आई रायपुर यूथ कैपिटल ने 19/11/2024 को अपने शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह को बड़े धूमधाम से सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पी पी पी जे एफ आर राजेश अग्रवाल सर ओथ ऑफिसर सुपर चैप्टर कोच अमिताभ दुबे सर रहे।
शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अध्यक्ष 2024 जे सी आदित्य पारख एवं जेसी C.A.पल्लवी अग्रवाल (सचिव) ने साल भर किये कार्यक्रमो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं साल भर के अपने योगदान के लिए चैप्टर के सदस्यों का सम्मान किया।
इन्हें मिले आउटस्टैंडिंग अवॉर्ड्स जिन्हें अध्यक्ष 2024 जे सी आदित्य पारख ने सम्मानित किया।
आउटस्टैंडिंग मेल जेसी : जेसी प्रशांत जैन
आउटस्टैंडिंग न्यू लीडर : जेसी अश्वनी जैन
आउटस्टैंडिंग राइजिंग स्टार : जेसी माधव राठौर
आउटस्टैंडिंग स्पीकर : जेसी पारस अग्रवाल
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर: नीरज डागा
आउटस्टैंडिंग ऑफिसर : जेसी पल्लवी अग्रवाल
आउटस्टैंडिंग न्यू जेसी : जेसी यशराज भंडारी
आउटस्टैंडिंग फीमेल जेसी: जेसी नैंसी बरडिया
आउटस्टैंडिंग पर्सनैलिटी : जेसी आस्था यादव
जेसीआई का सर्वोच्च सम्मान कमल पत्र जेसी शुभम बरडिया को प्रदान किया गया ।
साथ ही 2025 के लिए चुने गए अध्यक्ष जेसी नैंसी बरडिया, सचिव जेसी पारस अग्रवाल एवं कार्यकारणी नए सदस्यो संग शपथ लिया, साथ ही न्यू मेंबर को भी शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल जी ने अपने उदबोधन में कहा, जे सी आई रायपुर युथ कैपिटल काफी अच्छा काम कर रहा युवाओ को मंच प्रदान करने का ताकि वे अपनी कलाओ को उभार सके ।
सुपर चैप्टर कोच ओथ ऑफिसर जेफस सी ए अमिताभ दुबे सर ने कहा, शहर में 3 सामाजिक संस्थाए है, जिसमे सिर्फ जेसीस ही ऐसी संस्था है, जो व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु कार्यरत है , और आप जेसीस में आके देखे की आज का युवा वर्ग किन संस्कारो को लेके समाज मे अपनी पहचान बना रहा है ।
प्रोग्राम के डायरेक्टर जेसी यशराज भंडारी एवं जेसी अश्वनी जैन रहे ।
कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे, संरक्षक एवम सलाह कर मंडल पास्ट प्रेजिडेंट गैलेक्सी एवं पूरी जे सी आई युथ कैपिटल की टीम