- पीएम मोदी ने 150 रुपये के चांदी के सिक्के का विमोचन किया
रायपुर। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस समारोह आयोजित किया गया है. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए हैं. इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मंत्री ऑनलाइन जुड़े हैं. इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड से ऑनलाइन जुड़े हैं. सीएम के साथ आदिवासी कल्याण मंत्री रामविचार नेताम सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि जुड़े हैं।
पीएम मोदी ने 150 रुपये के चांदी के सिक्के का विमोचन किया बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी ने 150 रुपये के चांदी के सिक्के का विमोचन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के की 150वीं जयंती पर विशेष स्मारक डाक टिकट का भी विमोचन किया।
बिरसा मुंडा के वंशज बुद्धराम मुंडा का सम्मान पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा के वंशज बुद्धराम मुंडा को सम्मानित कर रहे हैं. पीएम ने शॉल ओढ़ाकर और चांदी का सिक्का और डाकटिकट भेंटकर बुद्धराम मंडा को सम्मानित किया आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में सीएम साय भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य स्तर पर जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. आज आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का अंतिम दिन है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव हो रहा है. इस महोत्सव में देशभर के अलग अलग राज्यों के 28 आदिवासी नृतक दल अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. गुरुवार को कई दलों ने अपने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. एक मंच पर देश भर से आए नर्तक दलों ने आदिवासी लोक नृत्यों की छटा बिखेरी।