Home मध्यप्रदेश जैन समाज ने गुना से – ललितपुर को फोरलाइन से जोड़ने की...

जैन समाज ने गुना से – ललितपुर को फोरलाइन से जोड़ने की मांग सिंधिया से की

2
0
  • जैन समाज के प्रतिनिधित्व ने सिंधिया जी से दिल्ली में भेंट की
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक हटते ही योजना को आगे बढ़ाया जायेगा-सिधिंया

अशोक नगर। केन्द्रीय मंत्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली स्थित उनके निवास पर अशोक नगर जैन समाज अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद मंत्री विजय धुर्रा मंत्री संजीव भारिल्य थूवोनजी कमेटी के मंत्री शैलेन्द्र दददा पूर्व महामंत्री विपिन सिंघई नीरज शर्मा प्रहलाद पमद कुमार सहित अन्य प्रमुख जनो ने भेंट कर तिराहे पर संयम स्वर्ण कीर्ति स्तंभ स्थापना करने के साथ ही दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी भूमि संबंधि ज्ञापन में गुना फोर लाइन को ललितपुर से जुड़ने की मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
थूवोनजी जी कीर्ति स्तंभ स्थापना को लेकर दिया ज्ञापन
ज्ञापन में गुना से शाढ़ौरा अशोक नगर थूवोनजी चन्देरी होते हुए ललितपुर फोरलेन से जुड़ जाये तो अशोक नगर जिला तेजी से विकास कर सकता है अभी जिले में एक भी नेशनल हाईवे नहीं है जबकि जिले की सीमा से लगे ललितपुर उत्तर प्रदेश से कानपुर कोटा हाई वे निकाल है वहीं दूसरी ओर गुना से मुम्बई आगरा हाईवे निकला है यदि वीच की 130 किलो मीटर दूरी को गोल्डन कोरी डोर के रूप विकास कर दिया जाये तो सम्पूर्ण अशोक नगर जिला विकास की नई राह पर तेजी से बढ़ सकता है अभी जिले में कोई बड़ा उधोग नहीं जिले में फोर लाइन रोड़ के आते ही सभी विकास की सम्भावना खुल जायेगी इस दौरान अशोक नगर स्थित थूवोनजी तिराहे पर कीर्ति स्तंभ एवं थूवोनजी तीर्थ की अतिक्रमण भूमि संबंधी मांग भी केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखते हुए संजीव भारिल्य को सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर धन्यवाद किया।
थूवोनजी तीर्थ हमारी आस्था का केन्द्र है-सिधिंया
इस दौरान कमेटी मंत्री श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि थूवोनजी में हमारी आस्था का केन्द्र है अशोक नगर जिले में थूवोनजी तीर्थ क्षेत्र करीला धाम के प्रति लोगों की गहरी आस्था है और हम इन तीर्थ क्षेत्र पर सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं अशोक नगर में कीर्ति स्तंभ स्थापना के संबंध में सीघ कार्य वाही होगी जैन समाज की मांग हमने दयोदय एक्सप्रेस दी गुना से ललितपुर को फोर लाइन रोड़ बनाकर जोड़ने की मांग जैन समाज ने रखी है अभी नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक लगी है जैसे ही रोक हटेंगी इस दिशा में हम तेजी से काम करेंगे बाद में प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के साथ अन्य विषयों पर हरीश पपोला को भी अवगत कराया।