- घट यात्रा एवं ध्वजारोहण से होगा पांच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज
- मीरामार्ग के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पांच दिवसीय श्रीमद् जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक
- प्रतिष्ठा महामहोत्सव बुधवार 13 नवम्बर से – तैयारियां जोरों पर मंगलवार को होगा मेंहदी महोत्सव
जयपुर। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य अर्हं योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में मानसरोवर मीरा मार्ग के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 13 नवम्बर से 17 नवम्बर तक पांच दिवसीय श्रीमद् जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का विशाल आयोजन होगा।
इससे पूर्व मंगलवार 12 नवम्बर को आदिनाथ भवन पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के पात्रों के लिए मेंहदी महोत्सव का विशेष आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बैण्ड बाजों के साथ सभी विशेष पात्र जुलूस के रूप में आदिनाथ भवन पहुचेगे जहां पर भगवान के माता-पिता की समाज बन्धुओं की ओर से गोद भराई की जाएगी। साथ ही इन्द्र – इन्द्रणियो के लिए संगीतमय मेंहदी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सभी पात्रों के हाथों में महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा मांगलिक मेंहदी लगाई जाएगी।
अध्यक्ष सुशील पहाड़िया एवं मंत्री राजेन्द्र सेठी ने बताया कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव की सारी क्रियाएं व कार्यक्रम मानसरोवर के गोखले मार्ग स्थित सैक्टर 9 के सामुदायिक केन्द्र पर विशाल पाण्डाल में होगें।
प्रचार प्रभारी विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक महामहोत्सव के अन्तर्गत बुधवार 13 नवम्बर को घटयात्रा एवं ध्वजारोहण से पंच कल्याणक महोत्सव का आगाज होगा तथा इसी दिन गर्भ कल्याणक की क्रियाएं होगी।
श्री जैन के मुताबिक पं. धीरज शास्त्री के निर्देशन में होने वाले इस महामहोत्सव का ध्वजारोहण समाजश्रेष्ठी नन्द किशोर – शांता देवी, प्रमोद – नीना एवं सुनील – निशा पहाड़िया परिवार करेगा। मंगल कलश की स्थापना डी सी जैन – शकुन जैन, महक – निधि जैन श्यामनगर वाले करेगें। मंडप का उदघाटन समाजश्रेष्ठी शीतल – निर्मला कटारिया करेगें। भगवान के माता-पिता पदम कुमार – शशि जैन, सौधर्म इन्द्र महेश – अनिला बाकलीवाल, कुबेर इन्द्र सुभाष – मीना अजमेरा एवं महायज्ञनायक सुशील – निर्मला पहाड़िया होगें ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील बैनाडा ने बताया कि गुरुवार 14 नवम्बर को जन्म कल्याणक, शुक्रवार 15 नवम्बर को तप कल्याणक, शनिवार 16 नवम्बर को ज्ञान कल्याणक मनाया जाएगा ।
प्रचार प्रभारी विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि महामहोत्सव में रविवार, 17 नवम्बर को मोक्ष कल्याणक की क्रियाएं होगी। इस मौके पर विश्व शांति महायज्ञ के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। नवीन वेदियों में श्री जी को विराजमान किया जाएगा। तत्पश्चात सम्मान एवं आभार समारोह किया जाएगा।
इसी दिन दोपहर 1.00 बजे से मुनि प्रणम्य सागर महाराज की पिच्छिका परिवर्तन समारोह होगा।
अध्यक्ष सुशील पहाड़िया ने बताया कि महामहोत्सव की तैयारियां बडे जोर शोर से चल रही है। आयोजन में जयपुर सहित पूरे देश से लाखों जैन बन्धु शामिल होंगे।