Home मुंबई ‘एक हैं तो सेफ हैं’ बयान पर राउत ने कहा- महाराष्ट्र में...

‘एक हैं तो सेफ हैं’ बयान पर राउत ने कहा- महाराष्ट्र में हम पहले से ही सुरक्षित

3
0

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले में ‘एक हैं तो सेफ हैं’ बयान दिया था। अब पीएम मोदी के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पलटवार किया है। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग पहले से ही सुरक्षित हैं। भाजपा को हटाकर वे और अधिक सुरक्षित होना पसंद करेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में संजय राउत ने कहा, ” प्रधानमंत्री को ऐसी बात कहने की क्या जरूरत पड़ गई है? ‘बटेंगे तो कटेंगे’ यहां काम नहीं आया। अब ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारा लाया गया है। वह किसे एकजुट और सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं? क्या राज्य और देश के सभी लोग आपके नहीं हैं? हम महाराष्ट्र में सुरक्षित हैं। भाजपा को हटाकर हम और अधिक सुरक्षित रहना चाहते हैं।”
महाविकास अघाड़ी पर पीएम ने साधा निशाना
शुक्रवार को पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते वक्त एक हैं तो सेफ हैं बयान दिया था। पीएम ने कहा कि विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की गाड़ी में न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक। ड्राइवर की सीट पर कौन बैठेगा, इस पर लड़ाई चल रही है। राजनीति में उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को लूटना है। पीएम ने कहा कि एमवीए की सरकार विकास में बाधा पैदा करती है।
जब पीएम ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं
धुले रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा सभी आदिवासी समुदाय के बीच दरार पैदा करना है। पीएम ने कहा कि जब कांग्रेस ने धार्मिक समुदाय के साथ इस तरह की साजिश की तो देश का विभाजन हुआ। अब कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़का रही है। भारत के लिए इससे बड़ी कोई साजिश नहीं हो सकती। जब तक आप एकजुट रहेंगे तब तक आप मजबूत रहेंगे। एक हैं तो सेफ हैं।
20 को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर मतदान है। तीन दिन बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी। कांग्रेस ने शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन का चुनाव में मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति से है। महायुति में भाजपा, अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस और एकनाथ शिंदे की शिवसेना शामिल है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी। शिवसेना को 56, कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी।