Home महाराष्ट्र कांग्रेस ने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दीं -पीएम मोदी

कांग्रेस ने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दीं -पीएम मोदी

3
0
  • महाराष्ट्र की हर महिला को इन अघाड़ी वालों से सतर्क रहना होगा’

धुले। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को धुले और नासिक में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”विकसित महाराष्ट्र’ और विकसित भारत के लिए हमारी महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके जीवन को आसान बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज तेजी से प्रगति करता है।”
प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान धुले में महा विकास अघाड़ी (MVA) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक है और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा है। चारों तरफ से अलग-अलग हॉर्न सुनाई दे रहे हैं।
‘महाराष्ट्र की माता-बहन अघाड़ी को माफ नहीं कर सकती’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”महाराष्ट्र की हर महिला को इन अघाड़ी वालों से सतर्क रहना होगा। ये लोग कभी भी नारी शक्ति को सशक्त होते नहीं देख सकते। पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस, अघाड़ी के लोग अब महिलाओं को गाली देने लगे हैं। किस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। महाराष्ट्र की कोई भी माता-बहन अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकती।”
कश्मीर के खिलाफ शुरू कर दी अपनी साजिशें- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जैसे ही कांग्रेस और INDI गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला, उन्होंने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दीं दो दिन पहले, उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया। क्या देश यह स्वीकार करेगा?” पीएम ने इसको लेकर कहा, कोई भी ताकत 370 वापस नहीं ले सकती।
कांग्रेस के इरादे खतरनाक हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आरक्षण का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा, आजादी के समय बाबासाहेब दलितों और वंचितों के लिए आरक्षण चाहते थे लेकिन नेहरू जी इस बात पर अड़े थे कि दलितों, पिछड़ों और वंचितों को आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। बड़ी मुश्किल से बाबासाहेब दलितों और आदिवासियों के लिए आरक्षण का प्रावधान कर पाए थे। नेहरू जी के बाद इंदिरा जी आईं और उनका भी आरक्षण के खिलाफ यही रवैया था। ये लोग चाहते थे कि SC, ST, OBC हमेशा कमजोर रहें।
पीएम ने आगे ये भी कहा, राजीव गांधी ने भी OBC आरक्षण का खुलकर विरोध किया था… राजीव गांधी के बाद अब इस परिवार की चौथी पीढ़ी, इनका युवराज इसी खतरनाक भावना के साथ काम कर रहा है। कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा SC, ST, OBC समाज की एकता को किसी भी तरह से तोड़ना है।
अपनी धुले की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि महायुति का वचननामा शानदार रहा है। महायुति ने जो वायदा किया उसे पूरा किया, लेकिन कुछ लोग आखों में धूल फेकने का कारोबार कर रहे हैं।