Home धर्म आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज एवम ससंघ के मंगलमय आशीर्वाद...

आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज एवम ससंघ के मंगलमय आशीर्वाद से निकली साइकिल यात्रा

12
0

जयसिंगपूर। अहिंसा,शाकाहार, व्यंसनमुक्ति,पर्यावरण जागृति,राष्ट्रीय एकता, ऐसे महान उद्देश्यों का प्रचार प्रसार करने हेतु पुनः एक बार निकली साइकिल यात्रा जयसिंगपूर – नांदणी से कुलचाराम, हैदराबाद550 कि. मी.हैं।
साधना महोदधि अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी एवं आचार्य चंद्रप्रभ सागर जी के मंगल आशीर्वाद से इस साइकिल यात्रा का शुभारंभ आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज एवम ससंघ के मंगलमय आशीर्वाद से जयसिंगपूर – नांदणी से प्रारंभ हुई | यात्रा की शुरुआत इचलकरंजी से अजीत जैन, नितेशजी पाटनी, बैंगलोर से वैभव जी जैन की प्रमुख उपस्थिति में हुई,यात्रा जयसिंहपुर – नांदणी से कुलचाराम, हैदराबाद करीब 550 किलोमीटर तक की होगी. करीब 25 साइकिल सवार इस यात्रा को 4 दिन मैं पूरी करेंगे।