Home भिलाई धनतेरस पर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से 10 करोड़ के विकास...

धनतेरस पर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से 10 करोड़ के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

4
0
  • अनेक वार्ड में आरसीसी रोडए नाली और डोम शेड का होगा निर्माण

भिलाई । धनतेरस के दिन विधायक रिकेश सेन के प्रयास से वैशाली नगर विधानसभा के निगम भिलाई अंतर्गत विभिन्न वार्डों में विकास कार्य के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति उप मुख्यमंत्री एवं भारसाधक मंत्री अरूण साव ने दी है। श्री सेन ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 21 अगस्त को नगर पालिक निगम भिलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव भेजा था जिसके लिए मंगलवार को 10 करोड़ की अनुदान राशि की स्वीकृति प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। इस आशय का स्वीकृति आदेश भी संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम को आ गया है।
आपको बता दें कि 10 करोड़ की स्वीकृति राशि से वार्ड-2 त्रिवेणी नगर में गार्डन निर्माण व सौन्दर्योंकरण, दीनदयाल कॉलोनी में गार्डन निर्माण व सौन्दर्योकरण, वार्ड-4 नेहरू नगर काली बाड़ी एरिया के अंतर्गत सड़क सीमेंटीकरण कार्य, वार्ड-8 न्यू कृष्णा नगर में चौरसिया फेब्रिकेशन के पीछे विभिन्न गलियों में आरसीसी नाली निर्माण कार्य, योगेश वर्मा के घर से गन्जू के घर तक सीसी रोड एवं नाली नाली निर्माण कार्य, वार्ड 11 कोहका अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नाली निर्माण कार्य एवं आंतरिक मागों में सीमेंटीकरण, वार्ड 15 आंबेडकर नगर में बहुउद्देशीय हॉल को पूर्ण करने और डोम शेड निर्माण कार्य, वार्ड 17 के अंतर्गत पांच रास्ता समीप मोतीलाल चौक, आनंद चौक के पास नाली निर्माण कार्य और सुपेला मार्केट के पास सड़क सीमेंटीकरण कार्य, वार्ड 20 के विभिन्न स्थानों में आवश्यकतानुसार नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य, वार्ड. 25 हाउसिंग बोर्ड सूर्यकुंड तक एवं एमआईजी 36 से विभिन्न आंतरिक मार्गों का सामेंटीकरण कार्य सहित अन्य वार्ड में विकास कार्य होंगे।